ICC की रैंकिंग में नंबर वन टेस्ट टीम ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत के खिलाफ अपने दोनों शुरुआती मुकाबले गंवाकर खुद को मुसीबत में डाल दिया है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से बेहद अहम मानी जाने वाली इस सीरीज में मेहमान टीम जिस तरीके से बेबस नजर आई है। उससे कंगारूओं का WTC के फाइनल में खेलने का सपना टूट सकता है। इस सीरीज की शुरुआत से पहले सबसे बड़ा सवाल यह था कि, क्या टीम इंडिया WTC के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर पाएगी? परंतु नागपुर और दिल्ली टेस्ट में मिली जीत के बाद जहां भारत ने WTC के फाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। वहीं आस्ट्रेलिया के लिए यह दांव उल्टा पड़ता हुआ नजर आ रहा है।
दरअसल WTC के पॉइंट टेबल में नंबर एक पर खड़ी ऑस्ट्रेलिया से नंबर वन का ताज भी छीन सकता है और वह फाइनल की दौड़ से बाहर भी हो सकती है। क्योंकि मौजूदा पॉइंट टेबल में पैटकमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियन टीम 66.67 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप पर है। जबकि रोहित की सेना 64.06 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे पायदान पर है।
श्रीलंका के दावे हुए मजबूत
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में इस वक्त कंगारू 0-2 से पिछड़ चुके है।ऑस्ट्रेलियाई टीम इस वक्त जिस प्रकार से प्रदर्शन कर रही है। उससे ऐसा लगता है कि, इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का 0-4 से सूपड़ा साफ हो सकता है। यदि ऐसा हुआ तो WTC के पॉइंट टेबल में ऑस्ट्रेलिया के पास 60प्रतिशत अंक ही रह जाएंगे। ऐसे में श्रीलंका के लिए WTC के फाइनल में पहुंचने के चांस बढ़ जाएंगे। हालांकि श्रीलंका की राह इतनी भी आसान नहीं है। उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
मौजूदा पॉइंट टेबल में श्रीलंका के पास 53.33 प्रतिशत अंक हैं। जिस वजह से वह तीसरे स्थान पर मौजूद है। यदि वह आगामी टेस्ट सीरीज में कीवी टीम को 2-0 से हरा देती है तो उसके पास 61 प्रतिशत अंक हो जाएंगे। और WTC के फाइनल में प्रवेश करने के उसके दावे मजबूत हो जाएंगे।WTC का फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून के बीच इंग्लैंड के ओवल में खेला जाएगा।