IPL के 16वें सीजन के लिए गहमागहमी तेज हो गई है। IPL-2023 के लिए मिनी ऑक्शन आगामी 23 दिसंबर को कोच्चि में होना है। जिसके लिए कुल 991 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जिसमें 714 खिलाड़ी भारत के हैं, जबकि 277 विदेशी खिलाड़ियों ने भी ऑक्शन के लिए अपना नाम दिया है। बुधवार को बीसीसीआई के सचिव जय शाह द्वारा IPL-2023 के मिनी ऑक्शन के लिए जारी मीडिया एडवाइजरी के बाद एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई। दरअसल ,चेन्नई सुपर किंग के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो और आस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ तथा मार्श लाबुशेन इस मिनी ऑक्शन में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। इन तीनों दिग्गज खिलाड़ियों ने मिनी ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर्ड नहीं कराया है। जिससे एक चीज साफ है कि ये खिलाड़ी IPL के 16वें सीजन में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।
चेन्नई सुपर किंग ने ब्रावो को किया था रिलीज
15 नवंबर तक IPL की सभी फ्रेंचाइजी से BCCI द्वारा रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों मांगी गई सूची में फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने दिग्गज खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो को दोबारा टीम में रिटेन नहीं किया था। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि ब्रावो इस मिनी ऑक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे। हालांकि आगामी 23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाले ऑक्शन के लिए ब्रावो ने अपना नाम न देकर सबको चौंका दिया है। ऐसे में कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि ब्रावो शायद IPL से गुपचुप सन्यास ले चुके हैं।
एशेज के लिए स्मिथ और लाबुशेन नहीं खेलेंगे IPL
ड्वेन ब्रावो के अतिरिक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और मार्नश लाबुशेन ने भी मिनी ऑक्शन के लिए पंजीकरण नहीं कराया है। इन दोनों खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले एशेज सीरीज की तैयारियों के मद्देनजर अपना नाम नहीं दिया है। हालांकि यह दोनों खिलाड़ी है IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में नहीं बिक पाए थे।परंतु इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं।