भारतीय टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर हैं। जहां उसे तीन टी-20 और तीन वनडे मैच खेलना है। टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज दोपहर भारतीय समयानुसार 12:00 बजे माउंट मॉन्गनुई के बे ओवल में मैदान पर खेला जाना है। इस बीच जहां पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो चुका है वहीं दूसरे मुकाबले में भी बारिश होने की प्रबल संभावना जताई जा रही है। न्यूजीलैंड के मौसम विभाग के अनुसार मैच के शुरुआत में बारिश की संभावना मात्र 6% है जबकि पहली पारी की समाप्ति के बाद यह बढ़कर 64% तक हो जाने की उम्मीद है।
पिच रिपोर्ट
बे ओवल का मैदान बल्लेबाजों के मुफीद माना जाता है।इस मैदान पर पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम बड़ा स्कोर खड़ा करती है। अभी तक इस ग्राउंड पर 7 टी-20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं जिसमें पहले बल्लेबाजी करने करने वाली टीम का औसत स्कोर 199 का रहा है। वहीं गेंदबाजी के लिहाज से देखा जाए तो यह मैदान स्पिन गेंदबाजों के लिए सहायक साबित होती है यहां स्पिनरों की इकोनामी अच्छी है।
संभावित अंतिम एकादश
न्यूजीलैंड:फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, टिम साऊदी, ईश सोढ़ी, एडम मिल्न और लाॅकी फर्ग्यूसन।
भारत: ईशान किशन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।