HomeIPL 2024क्या आज MS Dhoni अपने IPL करियर का आखिरी मुकाबला खेलेंगे? रॉबिन...

संबंधित खबरें

क्या आज MS Dhoni अपने IPL करियर का आखिरी मुकाबला खेलेंगे? रॉबिन उथप्पा ने इस सवाल का दिया जबाव

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एम.एस धोनी साल 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं, जबकि इन्होंने अभी भारतीय सरजमीं पर घरेलु मुकाबला यानी आईपीएल खेलना जारी रखा है। प्रीमियर लीग के इस सीजन में धोनी ने चेन्नई की कप्तानी छोड़कर केवल क्रिकेट खेलना जारी रखा है जबकि चेन्नई का आज 14वां और अंतिम क्वालीफाइंग मुकाबला बेगलुरु से होगा। अगर चेन्नई प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाती है तो माही की नजर सीधे ट्राफी पर रहेगी।, वहीं अगर चेन्नई प्लेऑफ में नहीं पहुंचती है तो क्या ये मुकाबला धोनी का आखिरी IPL मैच होगा। इस सवाल को लेकर कई रिपोर्टों में अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन आज हम आपको इस बात की पुख्ता जानकारी देंगे की माहीं प्रीमियर लीग से सन्यास लेंगे या नहीं। आइये जानते हैं।

रॉबिन उथप्पा का दावा

दरअसल, धोनी के आईपीएल से सन्यास को लेकर सवाल सोशल मीड़िया की सुर्खियां बना हुआ है और इस विषय पर कई रिपोर्ट ये अटकलें लग रही हैं कि धोनी सन्याल लेंगे और कुछ रिपोर्टों में ये भी दावा किया जा रहा है कि माही चेन्नई के साथ खेलाना जारी रखेंगे। लेकिन हमें जो जनकारी मिली है वह पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा द्वारा मिली है उन्होंने धोनी के सन्यास को लेकर कफी स्पष्ट शब्दों में कहा, कि मुझे नहीं लगता कि माही सन्यास लेंगे उथप्पा ने सीएसके की नीति का हवाला देते हुए कहा कि 68 वे आईपीएल मुकाबले में चेन्नई बेंगलुरु को हराकर प्लेऑफ मे जाएगी और चैम्पियन बनने का पूरा प्रयास करेगी।

देखें MS Dhoni के IPL रिकॉर्ड

आपको बता दें, माही ने साल 2008 में चेन्नई से साथ खेलना प्रारंभ किया और सीएसके का मुख्य चेहरा बने रहे हैं, साथ ही टीम के लिए इनका योगदान काफी महत्वपूर्ण भी रहा है क्योंकि इन्होंने अपनी कप्तानी में 5 बार चेन्नई को चैंपियन बनाया है, जबकि आईपीएल में ऐसा करने वाले एक और कप्तान रोहित शर्मा रहे हैं जिन्होंने अपनी मेजबानी में मुंबई को पांच बाच चैमंपियन बनाने का काम किया है। महेंद्र सिंह धोनी ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके नाम बिना कोई शतक जड़े IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है, माही अब तक 262 प्रीमियर लीग मुकाबले खेल चुके हैं जिसमें 5218 रन जड़ने में कामयाब रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय