कल WPL यानी वूमैन प्रीमियर लीग का सेमीफाइल मुकालबला RCB और DC के बीच खेला गया जिसे स्मृति मंधाना वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर ने 8 विकेट से जीत लिया, वहीं इस जीत की खुशी में टीम इंडिया के सुपर स्टार व आरसीबी की IPL फ्रेचाइजी के प्रमुख खिलाड़ी विराट कोहली ने मंधाना को वीडियो कॉल के जरिए बधाई दी।
वैसे तो विराट कोहली काफी लंबे समय से विदेशी सरजमी पर अपने परिवार के साथ थे जहां उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने दूसरे वेटे को जन्म दिया, जिसके चलते विराट भी दूसरे वेटे के पिता बन गए। हालांकि अब कोहली भारत वापस लौट आए हैं और जल्द ही आप उन्हें IPL के दौरान RCB की तरफ से खेलते हुए देख पाएंगे। दरअसल, जब आरसीबी की महीला टीम चैम्पियन बनी तो विराट को बहुत ही खुशी हुई जिसके चलते उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए टीम की कप्तान स्मृति मंधाना को बधाई दी।
VIRAT KOHLI ON VIDEO CALL…!!!
– Congratulating all the RCB Players. pic.twitter.com/vbJ0JCVi6Z
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 17, 2024
अंतिम कगार पर RCB को मिली सफलता
WPL के सेमीफाइनल में जब DC और RCB के बीच मुकाबला खेला जा रहा था तो इस दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने बहुत छोटा सा मात्र 114 रनों का लक्ष्य विपक्षी टीम के सामने रखा, जिसका भेदन करते हुए रॉयल चैलेंजर बैंग्लोर ने अपने अंतिम ओवर में दिल्ली को 8 विकेट से हरा दिया, जिसके चलते विराट ने मंधाना का शुभकामनाएं दीं।
RCB के हाथ लगी पहली बड़ी सफलता
वहीं आपको बता दें, आरसीबी के पास यह महिला प्रीमयर लीग का पहला खिताब आया है, जबकि अभी तक आईपीएल में टीम को एक भी बार सफलता हाथ नहीं लगी है, हालांकि विराट कोहली ने साल 2023 से लेकर 2021 तक इस टीम की कप्तानी की जिस दौरान मात्र एक बार 2016 में टीम सेमीफानल में पहुची थी जो खिताब विपक्षी हैदराबाद टीम ने जीत लिया। वहीं अब 22 मार्च 2024 से इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन होने जा रहा है इसमें देखना यह है कि टीम चैम्पियन बनने में सफल होती है कि नहीं।