श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टी-20 मुकाबले में शानदार शतक जमाने वाले भारतीय टीम के मध्यक्रम बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव को जहां बेहतर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं इस पारी का भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ भी मुरीद हो गए। मैच की समाप्ति के बाद राहुल द्रविड़ ने BCCI के लिए सूर्य कुमार यादव का एक इंटरव्यू लिया। जिसमें एक सवाल के जवाब में सूर्या खिलखिला कर हंस पड़े। राहुल द्रविड़ ने कहा कि मुझे पक्का यकीन है कि आपने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत मेरी बैटिंग देखकर तो नहीं की होगी। जिस पर सूर्य कुमार यादव ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया ऐसा नहीं है मैंने आपकी बल्लेबाजी का खूब आनंद लिया है।
सूर्या के नजरिए से उनकी बेस्ट पारी
साक्षात्कार के दौरान जब राहुल द्रविड़ ने उनसे पूछा कि कि आपके द्वारा खेली गई सभी पारियों में से यदि एक या दो बेस्ट पारियां चुनने को कहें तो वह कौन सी होंगी। इसके जवाब में सूर्य कुमार यादव ने कहा कि मुझे खुशी होती है। जब मैं कठिन परिस्थितियों में रन बना पाता हूं। और वह रन टीम के काम आता है। मैं विपरीत परिस्थितियों में बल्लेबाजी का आनंद लेता हूं मेरे लिए किसी भी पारी को चुन पाना मुश्किल है।
फिटनेस में पत्नी का सहयोग
फैमिली को लेकर सवाल किए जाने पर सूर्य कुमार यादव ने कहा कि जब भी मैं परिवार से मिलता हूं। उस समय मेरे द्वारा खेली गई पारियों का जिक्र होता है और अगले मैच में कितना बेहतर किया जा सकता है इस पर चर्चा होती है। मेरे फिटनेस में हमारी पत्नी ने हमेशा सहयोग किया है। वह हमारे डाइट का ख्याल रखती हैं।
मैच के दौरान शॉट सिलेक्शन
शॉट सिलेक्शन के बारे में द्रविड़ द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में सूर्य कुमार यादव ने कहा कि इस फॉर्मेट में प्री-डिटरमिंड शॉट होते हैं। लेकिन फील्ड और गेंदबाजों के अनुसार भी खेलना जरूरी है।मैं फील्ड और गेंदबाजों को देखकर अपने शॉट्स का चुनाव करता हूं।