HomeIND vs AUSकेएल राहुल के सपोर्ट में उतरे आकाश चोपड़ा, सोशल मीडिया पर हुए...

संबंधित खबरें

केएल राहुल के सपोर्ट में उतरे आकाश चोपड़ा, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच जोरों पर है। जहां टीम इंडिया ने अब तक खेले गए दोनों शुरुआती मुकाबलों को जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। वहीं भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है। केएल राहुल सोशल मीडिया पर निरंतर ट्रोल किए जा रहे हैं। वजह यह है कि केएल राहुल आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए शुरुआती दो टेस्ट मैचों में उम्मीद के मुताबिक रन नहीं बना पाए हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में उन्होंने भारत की तरफ से तीन पारियों में 20,17 और 1 रन बनाए हैं। जिस वजह से BCCI ने केएल राहुल से उप कप्तानी वापस ले ली है। बताया यह भी जा रहा है कि इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम पर खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल का प्लेइंग इलेवन से भी पत्ता कट सकता है।

राहुल के बचाव में आए आकाश चोपड़ा

खराब प्रदर्शन के कारण जहां पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद केएल राहुल पर निरंतर हमलावर हैं। वहीं पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने न सिर्फ केएल राहुल का सपोर्ट किया है। बल्कि उन्होंने इसका वाजिब कारण भी बताया कि आखिर भारतीय टीम मैनेजमेंट राहुल को क्यों सपोर्ट कर रहा है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें BCCI में सिलेक्टर कोच और IPL मेंटर के रूप में किसी भी रोल की आवश्यकता नही है।

आकाश चोपड़ा ने एक लिस्ट शेयर करते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि,”SENA देशों में भारतीय बल्लेबाज, शायद यही कारण है कि चयनकर्ता/कोच/कप्तान केएल राहुल का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने इस अवधि के दौरान घर में 2 टेस्ट (BGT Test series) खेले हैं। ध्यान रहे, मुझे चयनकर्ता/कोच के रूप में BCCI की भूमिका की आवश्यकता नहीं है।मुझे IPL टीम में किसी मेंटर, कोचिंग की भूमिका की भी जरूरत नहीं है।”

आकाश चोपड़ा के इस ट्वीट के बाद प्रशंसक ट्विटर पर उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। केएल राहुल को लगातार खेलने का मौका दिए जाने को लेकर कई यूज़र इसे सबसे बड़ा फ्रॉड बता रहे हैं। तो कोई केएल राहुल का ओवरऑल औसत साझा कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय