भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल बांग्लादेश दौरे के बाद एक बार फिर क्रिकेट के मैदान से आराम लेंगे। बांग्लादेश दौरे से पूर्व में खबर आई थी कि केएल राहुल ने बीसीसीआई से छुट्टी की मांग की है। उनकी इस मांग को स्वीकार करते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। इससे पहले रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे के लिए रवाना हो चुकी है। इस दौरे पर भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।जिसका पहला एकदिवसीय मुकाबला 4 दिसंबर को खेला जाएगा। आपको बता दें कि केएल राहुल भारत के उन वरिष्ठ खिलाड़ियों में शामिल थे जिन्हें टी-20 विश्व कप 2022 के बाद आराम दे दिया गया था।
आथिया शेट्टी से करेंगे विवाह
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी से विवाह करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि राहुल और आथिया जनवरी के पहले सप्ताह में वैवाहिक बंधन में बंध सकते हैं। हालांकि अभी तक इसका आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है,कि कितने समय तक केएल राहुल टीम के साथ उपलब्ध नहीं रहेंगे। बांग्लादेश दौरे के बाद भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ अपने घर में ही तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी।
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन
टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।
भारत का बांग्लादेश दौरा
4 दिसंबर, पहला वनडे (ढाका) 11.30 बजे
7 दिसंबर, दूसरा वनडे (ढाका) 11.30 बजे
10 दिसंबर, तीसरा वनडे (ढाका) 11.30 बजे
14-18 दिसंबर, पहला टेस्ट (चिटगांव)
22-26 दिसंबर, दूसरा टेस्ट (ढाका)