Homeफीचर्डकिसी ने नहीं बताया कि मुझे क्यों ड्रॉप किया जा रहा है?...

संबंधित खबरें

किसी ने नहीं बताया कि मुझे क्यों ड्रॉप किया जा रहा है? टीम इंडिया से बाहर होने पर छलका ऑलराउंडर का दर्द

डेमिनिका के बिसंडर पार्क में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद उनके सभी बल्लेबाज महज 150 रनों पर पवेलियन लौट गए। जबकि पहले दिन के खेल की समाप्ति तक भारतीय टीम ने बिना विकेट खोए 80 रन बना लिए हैं। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया के उभरते सितारे यशस्वी जायसवाल को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला है। उन्होंने इस मौके को भुनाते हुए नाबाद 40 रन बना भी लिए हैं। वेस्टइंडीज दौरे पर जहां यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड तथा मुकेश कुमार जैसे युवाओं को खुद को साबित करने का मौका दिया गया है।

वहीं दूसरी तरफ स्टार ऑलराउंडर हनुमा विहारी को बिना कोई कारण बताए टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। हनुमा विहारी आज भारतीय टीम से क्यों बाहर है? इसको लेकर किसी भी तरीके का स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है। यही कारण है कि उनका दर्द अब सबके सामने आ गया है। दरअसल हनुमा विहारी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण में भारतीय टीम मैनेजमेंट की योजनाओं में शामिल थे। परंतु दूसरे चक्र में उन पर विचार नहीं किया गया। वह तीसरे चक्र(WTC 2023-25) से बिल्कुल बाहर नजर आ रहे हैं।

हनुमा विहारी का बयान

‘द इंडियन एक्सप्रेस’ से बातचीत करते हुए हनुमा विहारी ने भारतीय टेस्ट टीम से बाहर किए जाने पर कहा कि, “मुझे कोई कारण नहीं मिला कि मुझे क्यों ड्रॉप किया गया? यही एकमात्र चीज है जो मुझे परेशान कर रही थी। वास्तव में मुझसे संपर्क नहीं किया गया और मुझे नहीं बताया गया कि मैं क्यों ड्रॉप हो रहा हूं।” हनुमा विहारी ने आगे बताया कि उन्होंने अब भारतीय टीम में चयन के फैसले को लेकर शांत रहना सीख लिया है।

उन्होंने कहा कि, मुझे ऐसा बनने में थोड़ा समय लगा, परंतु मैं उतार-चढ़ाव से गुजरा हूं। मैं अब इसके बारे में अधिक चिंतित नहीं हूं। मैंने चीजों में अपने व्यक्तिगत पक्ष को अलग रखा है। मैं इसके बारे में ज्यादा तनाव नहीं लेता कि मैं भारतीय टीम में हूं या नहीं हूं। जीतने और खेलने के लिए अन्य मुकाबले हैं, जहां ट्रॉफियां जीती जा सकती हैं।

बताते चलें कि बैटिंग ऑलराउंडर हनुमा विहारी ने भारतीय टीम के लिए कुल 16 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 33.56 की औसत से 839 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और पांच अर्धशतक निकला है। वही बतौर गेंदबाज हनुमा विहारी ने भारतीय टीम के लिए 5 विकेट चटकाने का कार्य किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय