Homeबड़ी खबरेंकंगारूओं से बुरी तरह हारी वेस्टइंडीज की टीम, स्मिथ और लाबुशेन ने...

संबंधित खबरें

कंगारूओं से बुरी तरह हारी वेस्टइंडीज की टीम, स्मिथ और लाबुशेन ने जमाया था दोहरा

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों के सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कैरेबियन टीम को करारी शिकस्त दी है। पर्थ में खेले गए इस मुकाबले में कंगारुओं ने वेस्टइंडीज को 164 रनों से हरा दिया। 5 दिनों तक चले इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद आस्ट्रेलिया ने पहली बारी में 152.4 ओवर खेलते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 598 रन बनाए। जिसमें मार्नस लाबुशेन(204 रन) और स्टीव स्मिथ (200 रन) ने शानदार दोहरा शतक लगाया।

कंगारूओं द्वारा पारी घोषित करने के बाद बल्लेबाजी करने आई वेस्टइंडीज की टीम 98.2ओवर में 283 रनों पर सिमट गई। पहली पारी में 315 रन से पिछड़ चुकी वेस्टइंडीज टीम को आस्ट्रेलिया ने फॉलोऑन नहीं दिया। और दूसरी पारी में 37 ओवर की बल्लेबाजी करते हुए 182 रन और बना दिए। जिसमें लाबुशेन ने एक बार फिर से 104रनो की शतकीय पारी खेली। जिसके फलस्वरूप वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 498 रनों का विशाल लक्ष्य रखा गया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 333 रनों पर एक बार फिर से सिमट गई। और ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले को 164 रनों के जीत लिया।

नाथन लियोन ने अश्विन को छोड़ा पीछे

आस्ट्रेलियाई टीम के जीत के साथ दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया है। वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मुकाबले में कुल 8 विकेट हासिल किए। जिसके बाद उनके 446 विकेट हो गए। टेस्ट क्रिकेट में भारतीय स्पिनर आर अश्विन के नाम अभी 442 विकेट है। इस लिस्ट में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन 800 विकेट लेकर शीर्ष पर काबिज हैं।

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन

उस्मान ख्वाजा, डेविड वार्नर, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (wk), पैट कमिंस (c), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड।

वेस्टइंडीज प्लेइंग इलेवन

क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), टैगेनारिन चंद्रपॉल, नकरमाह बोनर, जर्मेन ब्लैकवुड, रोस्टन चेस, काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, जेडन सील्स, शमर ब्रूक्स।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय