भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज ‘बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी’ का रोमांच जोरों पर है। जहां टीम इंडिया ने नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पारी और 132 रनों से जीत दर्ज की। वहीं भारत के जांबाजों ने दिल्ली में भी 6 विकेट से जीत दर्ज कर मेहमान टीम को बैकफुट पर ढकेल दिया है। श्रृंखला में अजेय बढ़त बनाने के बाद भारत के हौसले बुलंद जबकि विरोधी टीम को जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कंगारू टीम के बल्लेबाजों को जमकर लताड़ लगाई है।
दरअसल, दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में जैसे-तैसे करके 263 रन जोड़ें। वहीं अपनी दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज 113 रनों पर पवेलियन लौट गए। जिसके चलते भारतीय टीम ने इस मुकाबले में 6 विकेट से जीत दर्ज की। दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इस कदर जूझ रहे थे कि वह सिर्फ स्वीप शाट्स लगाने का प्रयास करते रहे और उनके विकेट एक के बाद एक गिरते रहे। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के स्वीप शाट्स पर आकाश चोपड़ा ने तंज कसा है।
आकाश चोपड़ा का बयान
ऑस्ट्रेलियन टीम के इस लचर प्रदर्शन पर ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि, स्पिनरों के खिलाफ खेलने का तरीका होता है जब भी कोई विदेशी खिलाड़ी भारत आता है तो वह सिर्फ स्वीप शाट्स खेलने का प्रयास करता है। परंतु यदि आप 20 साल के भारतीय क्रिकेट इतिहास को देखेंगे तो सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़,विराट कोहली, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अंजिक्य रहाणे स्वीप शॉटस ठीक तरह से खेलना नहीं जानते। यहां तक मैंने वीवीएस लक्ष्मण को स्वीप शॉटस खेलते नहीं देखा है। विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा भी अधिक स्वीप शाट्स नहीं खेलते।
आकाश चोपड़ा यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि, ऐसा नहीं है कि यदि आप स्वीप शाट्स खेलते हैं तो आउट नहीं होंगे। देर से ही सही लेकिन आप आउट जरूर होंगे। दरअसल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अंग्रेजी में Sweep के S को हटाकर Weep कर रहे हैं। जिसका अर्थ रोना होता है। आजकल ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के साथ यही हो रहा है।