Homeफीचर्डएबी डिविलियर्स नहीं, सूर्य कुमार यादव ही बनना…देखिए क्या बोल गए नए...

संबंधित खबरें

एबी डिविलियर्स नहीं, सूर्य कुमार यादव ही बनना…देखिए क्या बोल गए नए 360 डिग्री

भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का बल्ला इस समय आग उगल रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को खेले गए टी-20 मुकाबले में सूर्य कुमार यादव ने जबरदस्त 111 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 7 छक्के लगाकर कीवी गेंदबाजों की लाइन लेंथ बिगाड़ दी।इस वक्त सूर्य कुमार यादव न सिर्फ अपने धाकड़ बल्लेबाजी की वजह से निरंतर सुर्खियों में बने हैं बल्कि अपने बयानों की वजह से भी वह चर्चा में है। सूर्य कुमार यादव के अप्रत्याशित खेल की वजह से लोग उन्हें नया एबी डीविलियर्स की संज्ञा देने लगे हैं। इस पर सूर्य कुमार यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

मिस्टर 360° होने पर क्या बोले सूर्या

आईसीसी टी-20 रैंकिंग के हिसाब से मौजूदा समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब यह सवाल पूछा गया कि क्या वह नए मिस्टर 360° डिग्री है। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मिस्टर 360 डिग्री केवल एबी डिविलियर्स हैं। मैं अपने तरीके से खेलने की कोशिश करता हूं। मैं एबी डिविलियर्स नहीं बल्कि अगला सूर्य कुमार यादव बनना चाहता हूं‌।

2022 में अव्वल रहे हैं सूर्या

साल 2022 सूर्य कुमार यादव के लिए बेहद खास रहा है। उन्होंने इस साल टी-20 मैच के 30 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 47.95 के औसत के साथ 1151 रन बनाए हैं। जिसमें 2 शतक और 9 अर्धशतक शामिल है। इस दौरान सूर्य कुमार यादव का स्ट्राइक रेट 188.37 का रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय