टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर वैवाहिक बंधन में बंध चुके हैं। सोमवार को उन्होंने मुंबई में अपनी गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर के साथ सात फेरे लिए। शार्दूल ठाकुर ने मराठी रीति रिवाज से शादी रचाई है। उनके विवाह की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल है। शार्दुल और मिताली के विवाह के अलावा उसे पहले संगीत सेरेमनी और हल्दी कार्यक्रम की तस्वीरें भी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रशंसकों तक पहुंच चुकी थी। शार्दुल के इस विवाह में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, यजुवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा, अभिषेक नायर और मुंबई टीम के सिद्धेश लॉड समेत कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की।
शार्दुल ठाकुर और मिताली पारुलकर लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। नवंबर 2021 में शार्दुल और मिताली ने एक दूसरे से सगाई की थी। शार्दुल ठाकुर की पत्नी मिताली एक स्टार्टअप कंपनी चलाती हैं। लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद आखिरकार दोनों ने एक दूसरे से विवाह करने का फैसला किया।
31 वर्षीय शार्दुल ठाकुर ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला इंटरनेशनल मुकाबला खेला था।उसके बाद से उन्होंने 8 टेस्ट मैचों में 27 विकेट तथा 34 एकदिवसीय मुकाबलों में 50 विकेट व 25 टी-20 मैचों में 35 विकेट चटकाए हैं। शार्दुल ठाकुर एक बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। उन्होंने न सिर्फ अहम मौकों पर भारतीय टीम के लिए विकेट हासिल किया है। बल्कि कई बार बल्ले से रन बनाकर टीम इंडिया को मुश्किल से भी उबारा है। शार्दुल ठाकुर के नाम एकदिवसीय मैचों में एक अर्धशतक शतक तथा टेस्ट क्रिकेट में 3 अर्धशतक शतक दर्ज हैं। वह भारत की मेजबानी में आयोजित होने जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम में जगह पाने वाले गेंदबाजों में एक प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।