इंडियन प्रीमियर लीग का सीजन अंतिम कगार पर चल रहा है अर्थात 26 मई को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। आपको बता दें, मुंबई इंडियंस टीम का IPL सफर खत्म हो चुका है क्योंकि कल लखनऊ से MI का अंतिम मुकाबला मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला गया, जिसमें मुंबई टीम को 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले के दौरान मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या की टीम से एक ऐसी चूक हो गई जिसके चलते उन्हें भारी खामियाजा भुगतना पडा।
दरअसल, जब LSG vs MI के बीच वानखेडे में मुकाबला खेला जा रहा था तब पांड्या की मेजवानी वाली टीम मुंबई इंडियंस द्वारा गेंदबाजी की ओवर गति धीमी कराई गई, जिसके चलते भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानि BCCI द्वारा हार्दिक पर 30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया और साथ ही एक मैच से भी बेदखल कर दिया गया। आपको बता दें, पांड्या पर ये सजा साल 2025 के पहले IPL मुकाबले से लागू होगी, क्योंकि मुंबई इंडियंस का इस सीजन में अब कोई और मुकाबला शेष नहीं बचा है।
IPL ने जारी की प्रेस रिलीज
जब लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला समाप्ता हुआ तो आईपीएल द्वारा एक प्रेस रिलीज जारी की गई जिसमें कहा गया, “चूंकि न्यूनतम ओवर गति अपराधों से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम द्वारा इस सीजन का तीसरा अपराध था, इसलिए पंड्या पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया और टीम के अगले मैच में खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया।”
ऋषभ पंत पर भी लग चुका है यही जुर्माना
आपको बता दें, आईपीएल के इस सीजन में हार्दिक पाड्या दूसरे ऐसे कप्ताना हैं जिन पर ये जुर्माना लगाया गया है, क्योंकि इसी सप्ताह की शुरूआत में ऋषभ पंत भी ओवर-रेट अपराध के शिकार बन चुके हैं। अर्थात पंत पर भी 30 लाख रुपए का जुर्माना लगा साथ ही एक मैच से बैन भी कर दिया गया।
MI के अन्य खिलाड़ियो पर भी लगा जुर्माना
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11 के अन्य खिलाडियों पर भी व्यक्तिगत रूप से 12 लाख रुपए या मैच फीस का 50 प्रतिशत या इन दोनों में से जो भी कम हो का जुर्माना लगाया गया है।