दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में खेले जा रहे ICC विमेंस T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलिया के हाथों 5 रनों से शिकस्त खाकर टीम इंडिया स्वदेश रवाना होने को अग्रसर है। गुरुवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला गया सेमीफाइनल मुकाबला काफी रोमांचकारी रहा। परंतु अंत समय में कंगारू टीम ने 5 रनों से बाजी मारकर भारत का सपना चकनाचूर कर दिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने बेथ मूनी के शानदार अर्धशतक और कप्तान मेग लेनिंग के 49 रनों के बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 172 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में भारतीय टीम 8 विकेट खोकर 167 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार 52 और जेमिमा रोड्रिग्ज ने 43 रनों की पारी खेली। परन्तु अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकी। इस मैच में टीम इंडिया के हार के तीन बड़े कारण रहे जिसकी हम चर्चा करेंगे-
खराब फील्डिंग
सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की लड़कियों ने खराब फील्डिंग का मुजाहिरा पेश किया।इस दौरान हम न सिर्फ रन बचाने में नाकामयाब रहे बल्कि कई अहम कैच भी ड्रॉप किए। उदाहरण के लिए टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने कंगारू टीम की कप्तान मेग लेनिंग का कैच उस वक्त ड्राप किया जब वह 1 रन पर बल्लेबाजी कर रही थी। इस मुकाबले में उन्होंने 49 रन बनाए। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 11वें ओवर में बेथ मूनी का आसान सा कैच छोड़ दिया।बेथ मूनी ने इस मुकाबले में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इतना ही नहीं इस मुकाबले में भारतीय फिल्डरों ने रन आउट के मौकों को भी मिस किया।
अतिरिक्त रन लुटाए
सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने खराब गेंदबाजी की।इस मैच में रेणुका ठाकुर ने 4 ओवर में 41 रन लुटाए और उन्हें कोई सफलता भी नहीं मिली। जबकि पूजा वस्त्राकर की जगह टीम में शामिल हुई स्नेहा राणा ने अपने 4 ओवरों में 33 रन खर्च किए। वह भी विकेट चटकाने में असफल रहीं। हालांकि भारत की तरफ से इस नेहा पांडे ने दो, दीप्ति शर्मा और राधा यादव ने एक-एक विकेट जरूर हासिल किया।
बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए खराब शुरुआत
173 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। बड़े मुकाबले में जहां सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा 9 रन बनाकर चलती बनी। वहीं स्मृति मंधाना भी 2 रनों पर एलबीडब्ल्यू आउट होकर पवेलियन लौट गई। भारत की उम्मीदों पर उस वक्त और पानी फिर गया, जब यस्तिका भाटिया 28 रनों की टीम स्कोर पर तालमेल की कमी के कारण रन आउट होकर पवेलियन लौट गई। हालांकि कप्तान हरमनप्रीत कौर एवं जेमिमा रोड्रिग्ज ने खेल को आगे जरूर बढ़ाया परंतु जीत नहीं दिला पाई।