ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत के खिलाफ खेले जाने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए स्क्वायड की घोषणा कर दी है। इसके लिए उन्होंने 16 खिलाड़ियों का चुनाव किया है जिसमें कई खिलाड़ियों की वापसी हुई है जो इस टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे और उनके आने से ऑस्ट्रेलिया एक खतरनाक टीम के रूप में नजर आ रही है।
इस वनडे सीरीज का पहला मैच 17 मार्च को खेला जाएगा और यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया के लिए आगामी वर्ल्ड कप को देखते हुए बहुत ही ज्यादा खास होने वाली है। ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल जो कि पैर में इंजरी के कारण परेशान थे उन्होंने इस सीरीज के लिए अपनी दावेदारी ठोकी है।
दूसरी तरफ स्टार ऑलराउंडर मिशेल मार्श तथा हैमस्ट्रिंग इंजरी से परेशान तेज गेंदबाज झाई रिचर्डसन ने भी इस स्क्वायड में अपनी जगह बनाई है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड के सिलेक्शन कमिटी के चेयर पर्सन जॉर्ज बेली ने बड़े खिलाड़ियों के आने पर अपनी खुशी जताई और कहा कि यह स्क्वायड अक्टूबर में होने वाले वर्ल्ड कप से काफी मिलती-जुलती है।
बेली ने कहा,”ग्लेन मैक्सवेल, रिचर्ड्सन, मिशेल मार्श टीम के लिए सभी महत्वपूर्ण खिलाड़ी है और ऐसी ही कुछ स्क्वायड आगामी ODI वर्ल्ड कप में अक्टूबर में देखने को मिलेगी।”
इस वनडे सीरीज की कमान ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस के ही हाथों में होगी जो कि फिलहाल दिल्ली टेस्ट के बाद अपने घर और ऑस्ट्रेलिया वापस लौट चुके हैं।
दूसरी तरफ बल्ले के साथ लगातार फ्लॉप हो रहे हैं डेविड वॉर्नर को भी इस वनडे सीरीज में जगह मिली है और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वार्नर कैसे अपने अनुभव का इस्तेमाल करके धमाकेदार तरीके से वापसी करते हैं। तेज गेंदबाजों की लिस्ट की बात करें तो जोश हेजलवुड को फिर से आराम दिया गया है और मैनेजमेंट उन्हें लेकर कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती।
इस वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई, दूसरा विशाखापट्टनम तो वहीं तीसरा चेन्नई में खेला जाएगा।
इंडिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम:
पैट कमिंस(कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झाई रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम ज़म्पा।