हालिया समय में भारत वर्सेस इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला का सफलतापूर्वक समापन हुआ, जिसे टीम इंडिया ने 4-1 की बढत से अपने नाम किया। इस दौरान पहला मुकाबला 28 रनों से हारने के बाद बाकी अन्य चारों मैच टीम इंडिया ने अपने नाम किए। यहां दूसरा 106 रन, तीसरा 434 रन व चोथा 5 विकेट और फिर पांचवां एक पारी व 64 रनों से टीम इंडिया ने जीता। यहां पांच मुकाबले की नौ परियों के दौरान टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने इतने छक्के लगाए की अंग्रेजों के छक्के छूटते नजर आए।
इस टेस्ट श्रृंखला में टीम इंडिया ने लगाए 72 छक्के
ये पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला टीम इंडिया के लिए बेहद खास रही अगर यहां भारतीय टीम पर ध्यान दिया जाए तो यह सीरीज और खास हो जाती है क्योंकि इस दौरान टीम इंडिया के कुछ सुपरस्टार खिलाड़ी विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा वा मोहम्मद शमी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे इसके बावजूद भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान व देवदत्त पडिक्कल ने 72 छक्के लगाए, जो अब तक के सभी टेस्ट मुकाबलों में लगाए गए छक्के से सबसे ज्यादा थे।
पूरी श्रृंखला दोनों टीमों ने 102 सिक्स लगाकर बनाया नया रिकॉर्ड
अगर हम यहां पूरी टेस्ट श्रृंखला में लगे सिक्स की बात करें तो दोनों टीमों ने कुल मिलाकर 102 छक्के लगाए, जिसमें 30 इंग्लैंड के व 72 टीम इंडिया के शामिल हैं। हालांकि इससे पहले अब तक किसी भी टेस्ट सीरीज में 100 से ऊपर सिक्स नहीं लगे, इससे पहले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई टेस्ट श्रृंखला के दौरान सर्वाधिक 74 छक्के दोनों टीमों द्वारा लगाए गए थे, जबकि भारतीय टीम ने अब इस रिकॉर्ड का भेदन कर दिया है।