HomeT20 World Cupइंग्लैंड ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराया, मेजबान ऑस्ट्रेलिया हुई बाहर

संबंधित खबरें

इंग्लैंड ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराया, मेजबान ऑस्ट्रेलिया हुई बाहर

आईसीसी टी-20 विश्व कप 2022 के 39वें मैच में इंग्लैंड की टीम ने श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया है। जहां इस जीत के साथ इंग्लैंड सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली न्यूजीलैंड के बाद दूसरी टीम बन गई है। वहीं दूसरी तरफ मेजबान ऑस्ट्रेलिया इस विश्वकप से बाहर हो गया है। 141 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने जबरदस्त शुरुआत की। 75 रन के टीम स्कोर इंग्लैंड ने अपना प्रथम विकेट गंवाया। जिसके बाद इंग्लैंड की टीम लड़खड़ा गई और विकटों का पतझड़ लग गया।

हालांकि मध्यक्रम के बल्लेबाज बेन स्टोक्स ने एक छोर संभाले रखा और 36 गेंदों पर 44 रन पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। वही इस मैच में 30 गेंदों पर 47रन की पारी खेलकर एलेक्स हेल्स ने अपनी टीम की तरफ से सर्वाधिक रन बनाए।

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 141 रन बनाए। श्रीलंका के तरफ से पारी की शुरुआत करने आए सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने 45 गेदों पर 67 रन की आतिशी पारी खेलकर टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाई। परंतु मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने अच्छी बैटिंग नहीं की। जिस कारण 141 रन ही बन सके। वहीं गेंदबाजी में इंग्लैंड की तरफ से मार्क बुड ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। इस मैच के नतीजे आने के बाद यह भी स्पष्ट हो गया कि यदि भारतीय टीम अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश करती है, तो भारत का मुकाबला इंग्लैंड की टीम से ही होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय