इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला को इंग्लैंड की टीम ने अपने नाम कर लिया है। सिडनी में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 72 रनों से हराकर सीरीज पर अपना कब्जा जमाया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ के 94 रन व मिशेल मार्श तथा लाबुशेन के शानदार अर्धशतकीय पारी की मदद से 8 विकेट खोकर निर्धारित 50 ओवरों में 280 रन बनाए। इस दौरान इंग्लैंड की तरफ से आदिल रशीद ने सर्वाधिक तीन विकेट तथा क्रिस वोक्स व विली ने दो-दो, मोइन अली ने एक विकेट चटकाया।
वहीं 281 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विश्व विजेता इंग्लैंड की टीम ने महज 34 रनों पर अपने तीन विकेट गंवा दिए। इस दौरान इंग्लैंड की पूरी टीम 38.5 ओवर में 208रन बनाकर पवेलियन लौट गई। इंग्लैंड की तरफ से मध्यक्रम बल्लेबाज जेम्स विन्स(60रन,72गेंद) व सैम बिलिंग्स(71रन,80गेंद) के अलावा कोई भी बल्लेबाज प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सका। वहीं ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क व स्पिनर एडम जंपा ने चार चार विकेट तथा जोस हेजलवुड ने 2 विकेट चटकाए।
तीन मैचों की इस श्रृंखला में आस्ट्रेलिया ने लगातार दोनों शुरुआती मैच में इंग्लैंड को मात देकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया है। इंग्लैंड की टीम को अगर इस सीरीज में क्लीन स्वीप से बचना है तो आगामी 22 नवंबर को मेलबर्न में होने वाले आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा।