HomeUncategorizedइंग्लैंड के जीतते ही, आस्ट्रेलिया का टी-20 विश्व कप में खत्म हो...

संबंधित खबरें

इंग्लैंड के जीतते ही, आस्ट्रेलिया का टी-20 विश्व कप में खत्म हो जाएगा सफर

आईसीसी टी-20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 की जंग में ग्रुप-1 का आखिरी मैच इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच आज दोपहर 1:30 बजे सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। जहां एक तरफ श्रीलंका अपने चार में से दो मैचों में जीत और 2 में हार के बाद इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।वहीं इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश करने की दहलीज पर खड़ी है। इंग्लैंड की टीम आज अगर सिडनी फतह करती है ‌तो वह सेमीफाइनल में सीधा प्रवेश कर जाएगी। इंग्लैंड के जीत के साथ ही इस टूर्नामेंट में पूर्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदें भी खत्म हो जाएंगी। और मैं मेजबान ऑस्ट्रेलिया बाहर हो जाएगा।

दरअसल सुपर -12 के ग्रुप-1 में न्यूजीलैंड की टीम अपने 5 मैचों में तीन जीत और एक हार के बाद 7 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज है।वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई है।जबकि ऑस्ट्रेलिया के भी 7 ही अंक हैं। परंतु नकारात्मक रन औसत के कारण वह दूसरे स्थान पर है। वहीं इंग्लैंड की टीम चार मैचों में दो जीत और एक हार के साथ 5 अंक लेकर तीसरे स्थान पर बनी हुई है। क्योंकि इंग्लैंड को सुपर-12 में अपना आखिरी मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेलना है। अगर वह श्रीलंका को हरा देती है तो उसके 7 अंक हो जाएंगे। जो आस्ट्रेलिया के बराबर है। लेकिन इंग्लैंड के लिए अच्छी बात यह है कि उसका रन औसत ऑस्ट्रेलिया से बेहतर है। जिसके बदौलत वह सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय