दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में आयोजित ICC महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 में शिरकत कर रही टीम इंडिया ने सोमवार को खेले गए मुकाबले में आयरलैंड को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 5 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। आगामी 23 फरवरी को सेमीफाइनल मुकाबले में भारत का सामना पूर्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा। सेंट जॉर्ज पार्क में सोमवार शाम खेले गए मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिसके बाद विस्फोटक बल्लेबाज स्मृति मंधाना के 56 गेंदों पर 87 रनों की धमाकेदार पारी के बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 155 रन बनाए।
जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम ने 8.2 ओवर में 2 विकेट खोकर 54 रन बनाए थे। तभी मैदान पर बारिश ने दस्तक दी और खेल को आगे नहीं बढ़ाया जा सका। परिणाम स्वरूप भारतीय टीम को इस मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम के तहत 5 रनों से जीत दे दी गई। इस बीच टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेलना पसंद
आयरलैंड से मिली जीत के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रोमांचित हैं। जबकि प्रशंसकों को भी सेमीफाइनल में टक्कर का मुकाबला देखने की उम्मीद है। इसी बीच आस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर हरमनप्रीत ने कहा कि ,भारतीय खिलाड़ी अपना शत-प्रतिशत प्रदर्शन करेंगे। सेमीफाइनल में पहुंचना हमारे लिए बहुत बड़ी बात है हम काफी मेहनत कर रहे हैं। मैच के बाद आयोजित प्रेजेंटेशन सेरेमनी में हरमनप्रीत कौर ने कहा कि, “हमें जब भी मौका मिलेगा हम अच्छा करके दिखाएंगे। सेमीफाइनल में पहुंचना खुशी की बात है, हम अपना शत-प्रतिशत देंगे। हम हमेशा से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने का मजा लेते हैं। यह हमारे लिए करो या मरो का मुकाबला है इसलिए हम अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं।”
इस दौरान कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि, स्मृति मंधाना ने रन बनाए, जिसके चलते हम एक अच्छे टोटल तक पहुंच सके। स्मृति का शानदार फॉर्म में होना हमारे लिए अच्छी बात है।