Homeफीचर्डआयरलैंड टी-20 सीरीज के लिए Team India का ऐलान, बुमराह बने कप्तान;...

संबंधित खबरें

आयरलैंड टी-20 सीरीज के लिए Team India का ऐलान, बुमराह बने कप्तान; IPL 2023 के युवा स्टार्स को मिला मौका

आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। जिसमें चोट के बाद वापसी करने वाले स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम की अगुवाई का जिम्मा सौंपा गया है।जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला सितंबर 2022 में खेला था। उसके बाद से बैक इंजरी के चलते वह लगातार टीम से बाहर चल रहे थे। परंतु अब न सिर्फ उनकी वापसी हुई है बल्कि उन्हें कप्तानी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं युवा खिलाड़ियों से भरी इस टीम में चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड को उप कप्तान बनाया गया है। जसप्रीत बुमराह के अलावा लंबे समय से चोटिल होने के कारण क्रिकेट से दूर रहे तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की भी वापसी हुई है।

आयरलैंड दौरे पर जाने वाली 15 सदस्यीय स्क्वॉड में लगभग एशियन गेम्स 2023 के लिए चुनी गई टीम दोहराई गई है। इसमें भी रुतुराज गायकवाड़ , यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा,जितेश शर्मा, शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। BCCI ने 15 सदस्यीय स्क्वॉड में जसप्रीत बुमराह के अलावा चार और तेज गेंदबाजों को मौका दिया है। इसके अलावा शहबाज अहमद, रवि बिश्नोई और वाशिंगटन सुंदर के रूप में तीन स्पिनर स्क्वॉड का हिस्सा है। वहीं दूसरी तरफ आगामी एशिया कप को मद्देनजर रखते हुए सीनियर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या, सूर्य कुमार यादव समेत वेस्टइंडीज दौरे पर गए कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।‌

बताते चलें कि, आयरलैंड और भारत के बीच तीन टी-20 मैचों के सीरीज का पहला मुकाबला 18 अगस्त को खेला जाएगा। जबकि दूसरा और तीसरा मैच 20 तथा 23 अगस्त को खेले जाएंगे। यह सभी मुकाबले मालाहाइड डबलिन में आयोजित होंगे।यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेले जाएंगे।

आयरलैंड के खिलाफ टी20I के लिए भारतीय टीम

जसप्रित बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय