पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की प्रबंधन समिति ने पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिए राष्ट्रीय चयन समिति का अंतरिम मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया है। उनके साथ इस पैनल में पीसीबी ने अब्दुल रज़्ज़ाक, राव इफ्तिखार अंजुम, हारून राशिद को शामिल किया गया है।इस पैनल का नेतृत्व शाहिद आफरीदी करेंगे। शाहिद आफरीदी के मुख्य चयनकर्ता नियुक्त होने पर पीसीबी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा कि “मैं अंतरिम राष्ट्रीय चयन समिति के सदस्यों का स्वागत करता हूं, इसमें कोई संदेह नहीं है कि सीमित समय के बावजूद, वे साहसिक निर्णय लेंगे जो हमें न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरीज में एक मजबूत और प्रतिस्पर्धा करने वाली टीम बनाने में मदद करेंगे।
पीसीबी अध्यक्ष ने अफरीदी को लेकर आगे कहा कि, शाहिद अफरीदी एक आक्रामक क्रिकेटर रहे हैं जिन्होंने बिना किसी डर के क्रिकेट खेला है।उनके पास लगभग 20 वर्षों का क्रिकेट अनुभव है, उन्होंने सभी प्रारूपों में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्होंने हमेशा युवा प्रतिभाओं का समर्थन किया है।
अपनी नियुक्ति पर क्या बोले आफरीदी
मुख्य चयनकर्ता नियुक्त होने के बाद हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद आफरीदी ने कहा कि,पीसीबी द्वारा यह जिम्मेदारी सौंपे जाने पर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। मैं अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। हमें जीत के रास्ते पर वापस लौटने की जरूरत है मुझे कोई संदेह नहीं है कि योग्यता और रणनीतिक निर्णय लेते हुए हम न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में पाकिस्तान क्रिकेट के प्रशंसकों का फिर से विश्वास हासिल करेंगे।मैं जल्द ही चयनकर्ताओं की बैठक बुलाऊंगा और आगामी मैचों के संदर्भ में अपनी योजना शेयर करूंगा।’
आफरीदी के करियर का संक्षिप्त विवरण
पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने 1996 से साल 2018 तक 27 टेस्ट, 398 वनडे और 99 टी-20 मुकाबले खेले हैं।जिसमें उन्होंने कुल 11,196 रन बनाए और बतौर गेंदबाज 541 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 83 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पाकिस्तान टीम की कप्तानी भी की है।साल 2009 में टी 20 विश्व कप का विजेता बनने वाली पाकिस्तान की टीम का शाहिद अफरीदी एक महत्वपूर्ण हिस्सा भी रहे थे।