HomeT20 World Cupआखिर भारत ने जीत ही लिया टी-20 विश्व कप 2022

संबंधित खबरें

आखिर भारत ने जीत ही लिया टी-20 विश्व कप 2022

भारत की ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने ब्लाइंड टी-20 विश्वकप 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है। यह तीसरा मौका है जब भारतीय टीम ने यह खिताब जीता है। फाइनल मुकाबले में भारत की ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश की ब्लाइंड क्रिकेट टीम को 120 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 277 रन बनाए। इस मैच में भारत के लिए सुनील रमेश ने 63 गेदों पर 136 और कप्तान अजय कुमार रेड्डी ने 50 गेंदों पर 100 रन की शानदार पारी खेली।इस मैच में 29 रन पर दूसरा विकेट गिरने के बाद इन दोनों बल्लेबाजों ने 248 रनों की साझेदारी की। दिलचस्प बात यह है कि दोनों बल्लेबाज अंत तक नाबाद रहे।

वहीं 278 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से ललित मीना और अजय कुमार ने एक-एक विकेट हासिल किया और वहीं बांग्लादेश का तीसरा विकेट रन आउट के रूप में गिरा।

लगातार तीसरी बार बने विश्व चैंपियन

भारत की ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने साल 2012 में पहली बार टी-20 विश्व कप कर कब्जा किया था। उसके बाद भारतीय टीम ने 2017 में खिताब पर कब्जा जमाया। और अब भारत ने 2022 में खिताब जीतकर हैट्रिक लगाई है।

पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहा भारत

भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम पूरे वर्ल्ड कप में अजेय रही।भारत ने सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 207 रनों से हराया था। जबकि बांग्लादेश की टीम ने श्रीलंका को हराकर फाइनल में हराकर प्रवेश किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय