HomeUncategorizedआईसीसी नहीं करता पक्षपात, भारत का पक्ष लेने के आरोपों में नहीं...

संबंधित खबरें

आईसीसी नहीं करता पक्षपात, भारत का पक्ष लेने के आरोपों में नहीं कोई दम:-रोजर बिन्नी

टी20 विश्व कप 2022 में जहां एक तरफ क्रिकेट का रोमांच चरम पर है। वहीं दूसरी तरफ आरोप और प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। इस विश्व कप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ICC पर भारत का पक्ष लेने का आरोप लग रहा है।इन आरोपों को खारिज करते हुए बीसीसीआई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने इसे निराधार बताया है। मीडिया से बातचीत में रोजर बिन्नी ने कहा कि , “आईसीसी द्वारा कराए जा रहे किसी भी टूर्नामेंट में किसी भी टीम विशेष को अधिक तवज्जो नहीं दिया जाता है। यहां तक कि भारत को भी नहीं। जबकि भारत क्रिकेट खेलने वाले सभी देशों में प्रमुख स्थान रखता है। रही बात भारत का पक्ष लेने की तो आईसीसी स्वतंत्र है और वह किसी का भी पक्ष नहीं लेता है।”

पाकिस्तानी पत्रकार ने उठाए थे सवाल

प्राप्त जानकारी के मुताबिक भारत और बांग्लादेश मैच के बाद पाकिस्तान के एक टीवी चैनल पर एक चर्चा के दौरान पाकिस्तानी पत्रकार ने बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन के एक वीडियो का जिक्र करते हुए। आईसीसी पर उंगली उठाया था। समा टीवी के पत्रकार ने कहा कि शाकिब अल हसन मैदान गीला होने की वजह से मैच नहीं खेलना चाह रहे थे। परंतु फिर भी मैच खेलने की इजाजत दे दी गई‌‌ और बांग्लादेश की टीम को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मुझे लगता है कि ICC का झुकाव भारत की तरफ है और वह भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाना चाहता है।

शाहिद अफरीदी ने भी जताई थी सहमति

समा टीवी के उस डिबेट में मौजूद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान एवं हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने भी पत्रकार के इस बात पर सहमति जताते हुए कहा था कि, “क्योंकि भारत इस मैच को खेल रहा है इसलिए आईसीसी पर भी दबाव है, दोबारा मैच शुरू करने के पीछे कई कारण शामिल है।” जिसके बाद सोशल मीडिया पर अफरीदी की भी जमकर आलोचना हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय