Homeफीचर्डआईपीएल के ऑक्शन की तैयारियां तेज, क्या बढ़ेगी आईपीएल में टीमों की...

संबंधित खबरें

आईपीएल के ऑक्शन की तैयारियां तेज, क्या बढ़ेगी आईपीएल में टीमों की संख्या?

आईसीसी टी-20 विश्व कप 2022 का रोमांच जहां एक तरफ चरम पर है वहीं आईपीएल- 2023 सीजन की हलचलें भी तेज है। इंडियन प्रीमियर लीग-2023 को लेकर बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजियों से 15 नवंबर तक रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की सूची मांगी है। क्योंकि IPL-2023 सीजन के लिए ऑक्शन आगामी 16 दिसंबर को होना है। इस बार ऑक्शन के लिए प्रत्येक टीम के पास 95 करोड़ रुपए खर्च करने का विकल्प मौजूद है। ऐसे में क्रिकेट के प्रशंसक अपने चहेते खिलाड़ियों की अगली टीम का इंतजार कर रहे हैं। ‌ ‌

कौन से खिलाड़ी ऑक्शन में होंगे शामिल

एक बात तो तय है कि जिन खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजियां रिटर्न नहीं करेंगी, वह ऑक्शन यानी नीलामी के लिए स्वतंत्र होंगे। हालांकि अभी तक किसी भी फ्रेंचाइजी ने अपना रिटेंशन लिस्ट जारी नहीं किया है। परंतु कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार कई बड़े खिलाड़ी आक्शन का हिस्सा बन सकते हैं। मीडिया रिपोर्टों की माने तो मुंबई इंडियंस के किरोन पोलार्ड, गुजरात टाइटंस के मैथ्यू वेड, दिल्ली कैपिटल्स के शार्दुल ठाकुर, राजस्थान रॉयल्स के नवदीप सैनी, पंजाब किंग्स के मयंक अग्रवाल, शाहरुख खान और कोलकाता नाइट राइडर्स के शिवम मावी व वेंकटेश अय्यर जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है।

कितनी टीमों के बीच खेला जाएगा IPL-2023

समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में आईपीएल के चेयरमैन अरुण कुमार धूमल ने टीम की संख्या में वृद्धि करने को लेकर लगाए जा रहे कयासों पर लगभग विराम लगा दिया है। उनका कहना है कि आईपीएल की 10 टीमों के बीच पिछले सीजन में कुल मिलाकर 74 मैच खेले गए थे। इस बार मैचों की संख्या 94 तक जा सकती है। ऐसे में अगर टीम में वृद्धि की जाती है तो यह टूर्नामेंट और लंबा चलने लगेगा। जिसे आयोजित करने में काफी मुश्किलें आएंगी। आपको बता दें आईपीएल के 16 वें सीजन का आयोजन मार्च-अप्रैल 2022 में होना है। हालांकि अभी तक तारीख का ऐलान नहीं हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय