HomeIND vs AUSअहमदाबाद टेस्ट: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर,बीच मैच स्टार बल्लेबाज हुआ...

संबंधित खबरें

अहमदाबाद टेस्ट: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर,बीच मैच स्टार बल्लेबाज हुआ चोटिल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बार्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले के दौरान टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। भारत के मिडल ऑर्डर बैट्समैन श्रेयस अय्यर इस समय पीठ की दर्द की समस्या से जूझ रहे हैं। जिसके चलते वह नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने नहीं उतर सके हैं। श्रेयस अय्यर अधिकतर नंबर पांच पर ही बल्लेबाजी करते हैं, परंतु अहमदाबाद टेस्ट में अय्यर से पहले रविंद्र जडेजा इसके बाद विकेट कीपर बल्लेबाज केएस भरत को मैदान पर उतारा गया।

श्रेयस अय्यर को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का कहना है कि उन्होंने तीसरे दिन के खेल के दौरान लोअर बैक में दर्द की शिकायत की थी। जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया था। BCCI ने एक आधिकारिक बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की है। BCCI श्रेयस अय्यर के स्वास्थ्य को लेकर सजग है और उसकी मेडिकल टीम की निगरानी में उनका ट्रीटमेंट चल रहा है।

चोट की गंभीरता का आकलन नहीं

अहमदाबाद टेस्ट में श्रेयस अय्यर पहली पारी के दौरान बल्लेबाजी करने उतर पाएंगे या नहीं इस बात का पता अभी तक नहीं चल पाया है। श्रेयस अय्यर अपनी पीठ की चोट के चलते बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला नहीं खेल पाए थे। यादि चोट अधिक गंभीर होगी तो वह चौथे मुकाबले में अंतिम एकादश का हिस्सा होते हुए भी बल्लेबाजी नहीं कर पाएंगे।

भारत प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, चेतेश्‍वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव और मोहम्‍मद शमी।

ऑस्‍ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन

ट्रेविस हेड, उस्‍मान ख्‍वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्‍टीव स्मिथ (कप्‍तान), पीटर हैंड्सकोंब, कैमरन ग्रीन, एलेक्‍स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्‍टार्क, टॉड मर्फी, नाथन लियोन और मैथ्‍यू कुहनेमन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय