HomeIPL 2024अरसे बाद चली सुनील नारायण की आंधी, तगड़ी बल्लेबाजी से कर‌ दिया...

संबंधित खबरें

अरसे बाद चली सुनील नारायण की आंधी, तगड़ी बल्लेबाजी से कर‌ दिया आरसीबी को हैरान

क्रिकेट के खेल में हर एक खिलाड़ी किसी एक विशेषज्ञता के साथ मैदान में उतरता है,लेकिन‌ कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो अपने हरफनमौला परफॉर्मेंस से सभी दर्शकों को हैरान कर देते हैं। आज‌ हम बात करेंगे ऐसे ही एक शानदार मिस्ट्री स्पिनर गेंदबाज सुनील नारायण की, जिन्होंने अपनी कसी हुई गेंदबाजी से तो सबको प्रभावित किया ही है , साथ ही बल्लेबाजी में पावरप्ले का उपयोग कर तेज तर्रार पारियां खेलकर समय-समय पर दर्शकों का भी खूब मनोरंजन किया है।

आरसीबी के खिलाफ बांधा समा

आईपीएल 2024 में कल रात हुए धमाकेदार मुकाबले में दिग्गज स्पिनर सुनील नारायण ने आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उन्होंने बड़े लंबे अंतराल के बाद अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इस तरह की हरफनमौला पारी खेली। बता दें कि आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर को 182 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया, आरसीबी की ओर से सर्वाधिक 83 रन विराट कोहली ने बनाऐ और कार्तिक ने 8 गेंदों पर 20 रन बनाकर शानदार फिनिश की।

बदले में केकेआर टीम की ओर से बल्लेबाजी करने उतरी फिल सॉल्ट और सुनील नारायण की सलामी जोड़ी ने आते ही चौंकै-छक्कों की झड़ी लगा दी। फिल सॉल्ट ने 20 गेंदों पर 30 रन बनाए जिसमें 2 चौंके और 2 छक्के शामिल थे। साथ में बल्लेबाजी करने उतरे नारायण ने भी दमदार तेवर दिखाए और मात्र 22 गेंदों पर 213.64 के स्ट्राइक रेट से जोरदार 47 रन ठोंक डाले। सुनील नारायण की इस पारी ने लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर को ताबड़तोड़ शुरुआत दी, इसके बाद मध्यक्रम के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने‌ भी 4 छक्के और 3 चौकों की मदद से पारी को आगे बढ़ाया,जिससे टीम ने बड़ी आसानी के साथ 182 रन के लक्ष्य को‌ चेज़ कर लिया।

बता दें की केकेआर की टीम सुनील को बतौर ओपनर अक्सर भेजा करती है, किंतु पिछले पूरे सीज़न नारायण का बल्ला खामोश रहा, लेकिन 47 रन की ये पारी देखकर लगता है की नारायण को अपनी खोई हुई लय वापस मिल गई है और आगे भी वे धमाल करने वाले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय