HomeT20 World Cupअमेरिका में आयोजित होंगे टी-20 विश्वकप 2024 के एक तिहाई मैच, जानिए...

संबंधित खबरें

अमेरिका में आयोजित होंगे टी-20 विश्वकप 2024 के एक तिहाई मैच, जानिए क्या है ICC का मास्टर प्लान?

टी-20 विश्व कप 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होना है। जिसको लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद तैयारियों में जुटा है। अमेरिका के लिए यह पहला मौका होगा जब वह वैश्विक स्तर पर ICC के किसी बड़े इवेंट का मेजबानी पार्टनर बनने जा रहा है। विश्व क्रिकेट में बड़ा नाम न होने के बावजूद ICC द्वारा अमेरिका को मेजबान बनाए जाने के पीछे का उद्देश्य यह है कि वह दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश में क्रिकेट को फलते-फूलते देखना चाहता है।

मेजबानी को लेकर एक बड़ी बात निकलकर सामने आ आ रही है। दरअसल टी20 विश्व कप 2024 के एक तिहाई मैच अमेरिका की मेजबानी में कराए जाने पर विचार किया जा रहा है। जिसमें से टीम इंडिया भी अपने दो मुकाबले अमेरिका में ही खेलेगा। दिलचस्प बात यह है कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला बहुचर्चित मैच भी अमेरिका की मेजबानी में ही संपन्न होगा।

क्रिकेट से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि, नए फॉर्मेट में आयोजित होने वाले टी-20 विश्व कप 2024 में कुल 50 मैच खेले जाएंगे। जिसमें से करीब 17 मुकाबले अमेरिका के शहर मियामी, न्यूयॉर्क, लास एंजिल्स और बोस्टन में आयोजित होंगे। बताया जा रहा है कि इन शहरों में से जो भी ICC के मानकों को पूरा करेंगे वहां पर मैच का आयोजन किया जाएगा।

ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब टी-20 विश्व कप में 20 टीमें हिस्सा लेंगी। इन टीमों को 5-5 के चार ग्रुप में विभाजित किया जाएगा। जिसके बाद हर ग्रुप से दो शीर्ष टीमों को सुपर-8 में जगह दी जाएगी। सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करने वाली 8 टीमों के दो ग्रुप बनेंगे।इस ग्रुप से दो-दो टीमें सेमीफाइनल तक पहुंचेंगी और अंत में फाइनल मुकाबले का आयोजन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय