HomeUncategorizedअफ्रीकी पेसर लुंगी एन्गिडी ने बरपाया भारतीय बल्लेबाजों पर कहर, सूर्या के...

संबंधित खबरें

अफ्रीकी पेसर लुंगी एन्गिडी ने बरपाया भारतीय बल्लेबाजों पर कहर, सूर्या के 68 रनों के बदौलत 134 का लक्ष्य

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप-2022 में सुपर-12 का 30 वां मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ऑस्ट्रेलिया के पर्थ क्रिकेट स्टेडियम पर खेला गया। जिसमें दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एन्गिडी ने खतरनाक स्पेल डालकर भारतीय टीम को बैकफुट पर ला दिया।लुंगी एन्गिडी ने गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवरों में 29 रन देकर कुल 4 विकेट हासिल किया। उन्होंने सबसे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा(15 रन,14गेंद) को आउट कर पवेलियन भेजा।उसके बाद केएल राहुल(9 रन ,14गेंद) को भी अपना शिकार बनाया। जिसके उपरांत उन्होंने अभी तक इस टूर्नामेंट में नॉट आउट रहे भारतीय दिग्गज विराट कोहली(12 रन,11 गेंद) को भी पहली बार आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। साथ ही हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को रबादा के हाथों कैच कराकर चलता किया।

टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया का शीर्ष क्रम लड़खड़ा गया और एक के बाद एक सभी बल्लेबाज चलते बने। पर्थ के इस तेज तर्रार पिच पर मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव (68 रन, 40गेंद) ही प्रभावी खेल खेल सके। जिसके बदौलत टीम इंडिया 133 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में सफल रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय