जहां एक तरफ ऑस्ट्रेलिया में आयोजित आईसीसी टी-20 विश्व कप में क्रिकेट का रोमांच चरम पर है और क्रिकेट के प्रशंसक जमकर लुफ्त उठा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ आईपीएल 2023 के लिए तैयारियां भी जोरों पर हैं। IPL-2023 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आगामी 16 दिसंबर को होनी है। जिसको ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजियों से रिटर्न खिलाड़ियों की सूची नीलामी से पूर्व उपलब्ध कराने को कहा है। इस बीच कई मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा था कि फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स अपने हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को टीम में वापस रिटर्न नहीं करेगी। इन अटकलों पर चेन्नई सुपर किंग्स के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी ने विराम लगा दिया है, महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के प्रबंधन को स्पष्ट कर दिया है कि रवीन्द्र जडेजा को सीएसके से बाहर नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह सातवें नंबर पर टीम के लिए बेहतरीन बल्लेबाज है। रवींद्र जडेजा जो कर सकते हैं वह और कोई नहीं कर सकता।
सीएसके के सीईओ भी कर चुके हैं स्पष्ट
सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से पहले फ्रेंचाइजी के सीईओ काशी विश्वनाथन ने भी मीडिया से बातचीत में यह स्पष्ट किया था कि “रविंद्र जडेजा को सीएसके से बाहर किए जाने को लेकर मीडिया में चल रही सभी चर्चाओं में कोई आधार नहीं है। जडेजा टीम के अहम सदस्य हैं और वह फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े रहेंगे। साथ ही आपको बता दें रविंद्र जडेजा ने अभी तक आईपीएल में कुल 210 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 2502 रन बनाने के साथ 132 विकेट चटकाए हैं।
पिछले सीजन में की थी कप्तानी
हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने आईपीएल के पिछले सीजन में सीएसके की कप्तानी की थी। परंतु अपने खराब प्रदर्शन की वजह से उन्होंने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी को कप्तान बनाया गया था। आईपीएल सीजन-2023 में एमएस धोनी ही चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे।