टीम इंडिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दोनों शुरुआती मुकाबले जीतकर मेहमान टीम पर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत ने दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया को छह विकेट से पटखनी दी। इसके साथ ही BCCI ने रविवार शाम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे, चौथे टेस्ट मैच और तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। तीसरे और चौथे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया है। रोहित शर्मा दोनों टेस्ट मैचों में भारत की अगुवाई करेंगे। इसके अलावा निरंतर खराब प्रदर्शन के बावजूद केएल राहुल को भी टीम में बरकरार रखा गया है। हालांकि उनसे उप कप्तानी छीन ली गई है।
BCCI के एक करीबी सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक, केएल राहुल अब टीम इंडिया के उप-कप्तान नहीं हैं। कहा जा रहा है कि BCCI ने रोहित शर्मा से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आगामी मैचों के लिए एक उप-कप्तान चुनने को कहा है। पिछले साल दिसंबर में जब पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम का ऐलान हुआ तो राहुल को उपकप्तान चुना गया। परन्तु चयनकर्ताओं ने खराब प्रदर्शन करने वाले सलामी बल्लेबाज को उपकप्तानी से हटाने का निर्णय लिया।इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए, BCCI के एक सूत्र ने बताया, “किसी को भी उप-कप्तान बनाने का फैसला नहीं किया गया है। इसके बजाय,यह शक्ति रोहित शर्मा को दी गई है कि अगर उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा तो टीम का नेतृत्व कौन करेगा, वहीं तय करेंगे।
दूसरी ओर, रोहित शर्मा पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मुकाबले में नहीं खेलेंगे।हिटमैन शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की कमान संभालेंगे।
बार्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे और चौथे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।
ऑस्टेलिया के खिलाफ भारतीय वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, के एल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।