आईसीसी टी-20 विश्व कप 2022 में न्यूजीलैंड, आयरलैंड को 35 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन गई है। इसके साथ ही न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। टिम साउदी ने आयरलैंड के खिलाफ 29 रन देकर दो विकेट हासिल करते हुए यह कीर्तिमान अपने नाम किया।
टिम साउदी ने बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन( 108 मैच 127 विकेट) को पीछे छोड़ते हुए 104 मैचों में 129 विकेट लेकर दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टी-20 गेंदबाज बनने का खिताब हासिल किया। वहीं इस रैंकिंग में अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान 74 मैचों में 122 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर काबिज है। साथ ही टिम साउदी के हमवतन खिलाड़ी ईश सोढ़ी 83 मैचों में 109 विकेट लेकर इस सूची में चौथे स्थान पर हैं। वहीं दूसरी तरफ संयास लेने के बावजूद श्रीलंकाई पेसर लसिथ मलिंगा अभी तक इस लिस्ट में 107 विकेट लेकर पांचवें स्थान पर बरकरार है।